हिमाचल चुनाव में बीजेपी ने किया छात्राओं को साईकिल और स्कूटी देने का वादा, ‘रेवड़ी’ का जिक्र कर लोग मारने लगे ताना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिम स्टार्टअप योजना के तहत स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 900 करोड़ रुपये का कोष बनाया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के वोटिंग में अब कुछ दिन ही बचे हैं। लिहाजा सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो भी जारी कर दिया है। जिसमें कई वायदे किये गए हैं। घोषणा पत्र पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 28 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। स्वच्छ भारत से 2 लाख परिवारों को स्वच्छता के साथ जोड़ा जायेगा। आवास योजना से हजारों की संख्या में लोगों को पक्के घर दे रहे हैं।
जेपी नड्डा के बयान पर लोगों ने कसे तंज
तमाम वायदे के बीच जेपी नड्डा ने कहा कि कक्षा 6-12 की छात्राओं को साइकिल मिलेगी, उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालों को स्कूटी मिलेगी। जेपी नड्डा के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और पीएम मोदी के ‘फ्री रेवड़ी’ वाले बयान का जिक्र कर तंज भी कस रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Kepler__22 यूजर ने लिखा कि फ्री की रेवड़ी? इससे अच्छा तो दिल्ली की तरह 12वीं तक फ्री एजुकेशन देना चाहिए, इससे वो खुद अपने पैसे से स्कूटी खरीद लेंगी। एक यूजर ने लिखा कि सुरक्षा की बात कोई नहीं करता, स्वास्थ्य सेवा की बात नहीं करता, कोई अच्छी सड़कों और साफ पानी की बात नहीं करता, कोई प्रदूषण मुक्त वातावरण की बात नहीं करता, कोई अच्छी शिक्षा, नौकरी की बात नहीं करता।
Comments
Post a Comment