Posts

Showing posts from October, 2022

Vaishali Thakkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने लगाया था ये आरोप

Image
  Vaishali Thakkar अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़कर गई, जिसमें एक्ट्रेस ने पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. जांच के बाद पुलिस ने राहुल और दिशा पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया.    Last Updated:  Oct 19, 2022, 09:14 PM IST Trending Photos 5 Mouni roy Mouni Roy Photoshoot: ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में मौनी ने दिखाया ऐसा हुस्न, एक-एक अंग पर टिक जाएंगी नजरें 6 Urfi Javed Urfi Javed से भी ज्यादा हॉट हैं उनकी यह बहन! बोल्डनेस ऐसी कि छूट जाएंगे पसीने 6 Dream Interpretation Dream Meaning: दिवाली की रात ऐसे सपने देते हैं मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत, धनवान बनना तय; बस इस बात का रखें ध्यान 6 Kriti Sanon Kriti Sanon का अब तक का सबसे बोल्ड लुक! ऐसी जगह लगा था कट कि लोग बोले- दर्जी ने गलत कैंची चला दी क्या? Vaishali Thakkar Case:  टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल नवलानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राहुल की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के इंदौर से हुई है. बता दें कि वैशाली अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़कर गई, जिसमें एक्ट्रेस ने पड़ोस

मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर

  मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर  एक लड़की को अकाउंटेंट की जॉब छोड़ने के कारण लोगों के ताने सुनने पड़े. लोगों ने कहा कि उसे बिजनेस करने और करोड़पति बनने के सपने देखना छोड़ देना चाहिए. लेकिन उस लड़की ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा काम किया कि सबकी बोलती बंद हो गई. हाल ही में उसने अपनी सफलता की कहानी शेयर की है.  इस लड़की का नाम जेन लू (Jane Lu) है. वो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता यहां चीन से आकर बसे थे. उन्होंने शुरूआत में सिडनी में सफाईकर्मी के  रूप में काम किया था. जेन के पैरेंट्स चाहते थे कि वो अकाउंटेंट बने और किसी कंपनी में जॉब करें. लेकिन जेन लू के दिमाग में बिजनेस का आइडिया घूम रहा था हालांकि,  वो पैरेंट्स के खिलाफ भी नहीं जाना चाहती थीं.  ऐसे में 36 साल की हो चुकी जेन ने माता-पिता से छिपाकर 2010 में ऑनलाइन कपड़ों की एक कंपनी शुरू की. उन्होंने दो साल तक ये बात पैरेंट्स को नहीं बताई. पैरेंट्स सोचते रहे कि जेन एक फेमस फर्म में अकाउंटेंट के रूप में काम कर रही हैं. क्योंकि जेन लू रोज ऑफिस टाइम पर घर से निकल जातीं.   फिर फैशन कंपन